धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सूचना जान संपर्क विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने एवं जिले में जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के लिए गांव-गांव और शहर में भी जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है और संसाधन अभी भी मरीजों के दबाव का सामना कर रहे हैं.
दूसरे देशों के अनुभव बताते हैं कि संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर में ज्यादा अंतर नहीं रहने की आशंका के चलते लॉकडाउन जैसे कदमों को सरकार द्वारा जारी रखा गया है. विशेषज्ञों ने प्रथम लहर के बाद कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के अनुभव से सबक लेते हुए सख्त कदम जारी रखने और आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी है.