बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 45 साल की विधवा महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द का मामला दर्ज करवाए जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ अटैच समस्त चिकित्साकर्मियों में आक्रोश भड़क गया. चिकित्साकर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार कर सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
चिकित्साकर्मियों के कार्य बहिष्कार किए जाने की सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ गब्बर सिंह मीणा पहुंच गए. जिन्हें चिकित्साकर्मियों ने ज्ञापन प्रेषित किया. उसके बाद लामबंद होकर एएनएम, नर्सिंग कर्मी, कंपाउंडर और चिकित्सक बाड़ी सीओ एवं उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे. दोनों अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित कर चिकित्साकर्मी स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पहुंच गए. जहां विधायक को शिकायत पत्र देकर चिकित्सक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. चिकित्सा कर्मियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें:अजमेरः किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को कारावास और 61 हजार रुपए जुर्माना