धौलपुर.जिले की कौलारी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मतदान कर लौट रहे 4 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश पप्पू कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश नंदपुरा पंचायत पर सरपंच के चुनाव में मतदान करने आया था.
धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार एसपी केसर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की ओर से बदमाश डकैतों व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेज रही है. शनिवार को कौलारी थाना पुलिस को मुखबिर कगी ओर से सूचना मिली की 10 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश पप्पू कुशवाहा मतदान केंद्र पर वोट डालने आया है.
जिसके बाद पुलिस की स्पेशल डीएसटी टीम व स्थानीय कौलारी थाने की पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. जिसके बाद नंदपुरा पंचायत के पोलिंग बूथ से निकलते हुए बदमाश पप्पू कुशवाहा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश ने भरतपुर जिले के रूपबास थाना इलाके में अधिकांश वारदातों को अंजाम दिया करता है.
पढ़ें:धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध देसी पौना के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद
बदमाश के खिलाफ लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास जैसे करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बदमाश पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. जिसपर भरतपुर पुलिस की तरफ से 4 हजार का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान कई महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.