बसेडी (धौलपुर).जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को बसेड़ी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए सरसों के खेत में जुआ खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से पुलिस ने 95640 रुपए और जुआ के उपकरण बरामद किए.
पढ़ें-धौलपुर में बजरी माफिया का आतंक...ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 घायल
थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगला दरवेशा में 15-20 लोग सरसों के खेत में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने छापेमार कार्रवाई करने की योजना बनाई. पुलिस ने जब छापेमारी की तो सरसों के खेत से कुछ व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने पिछाकर 17 जुआरी को पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस जुआरियों के खिलाफ मामाला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
आगरा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे नाबालिग को चाइल्ड लाइन ने बताया भिखारी, नोटिस जारी
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आगरा जाने के लिए ट्रेन में बैठे एक बच्चे को टीम ने पकड़ा और फिर उसे भिखारी बनाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया. समिति सदस्य ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह में प्रवेशित भी करवा दिया. लेकिन परिजनों की सूचना पर बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने बालक को बुलाकर उसकी काउंसिलिंग की.