राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शाहपुरा के ग्राम इच्छा पुरा एवं राधे का पुरा में सोमवार को जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता सरपंच शाहपुरा मीरा देवी ने की.
राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य जिसमें सरपंच, उपसरपंच, सचिव, कनिष्ठ सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच प्रतिनिधि, आशा सहयोगिनी, सहायिका, एएनएम, वार्ड पंच आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
पढ़ें-धौलपुर में ग्राम पंचायतों के पास बजट का अभाव होने पर सरपंचों में आक्रोश, विकास कार्य रुकने पर सरकार के नाम दिया ज्ञापन
इस मौके पर शर्मा ने जल एवं स्वच्छता समिति के कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि 2024 तक हर घर में नल के माध्यम से घर-घर में पानी मुहैया कराया जाएगा. समुदाय एवं समिति की यह महत्वपूर्ण एवं नैतिक जिम्मेदारी है कि जल का समुचित प्रयोग हो तथा उसका सफल संचालन हो.
इस अवसर पर विभिन्न दस्तावेज जो समिति की ओर से संधारण किया जाएगा उन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए लोगों को जल संरक्षण का महत्व भी समझाया गया. साथ ही पानी का दुरुपयोग न करने का आह्वान भी किया गया.