धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात को मुस्तफाबाद गांव के पास शादी समारोह में भात लेकर जा रहे लोगों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार निकल गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से लोग नीचे दब गए. फिलहाल, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.
सड़क हादसे में 10 से अधिक लोग घायल बता दें कि दिहोली थाना क्षेत्र के गांव ढोड़ी का पुरा निवासी भैरो सिंह पुत्र राम स्वरूप ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब दो दर्जन परिजन और रिश्तेदारों को भरकर सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमों में भात देने जा रहा था. लेकिन आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मुस्तफाबाद गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने ट्रैक्टर की ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि लोगों की मौके पर ही चीख-पुकार निकल गई.
यह भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को बेकाबू ट्रक ने कुचला...ऑफिस के काम से जा रहा था सातलखेड़ी
दुर्घटना से ट्रैक्टर एवं ट्रॉली दोनों पलट गए. ट्रॉली और ट्रैक्टर के नीचे लोग दब गए. लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने सदर थाना पुलिस को घटना से अवगत करवाकर निजी स्तर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. उधर, मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा 40 वर्षीय बासुदेव पुत्र लाल सिंह, 35 वर्षीय घूरे पुत्र गति लाल, 38 वर्षीय कुमरसैन पुत्र रामसुजान, 45 वर्षीय रामसेवक पुत्र सियाराम, 30 वर्षीय किशनलाल पुत्र होरीलाल, 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र हरी सिंह, 45 वर्षीय रघुवीर पुत्र उदय सिंह, 60 वर्षीय भैरों सिंह पुत्र रामस्वरूप, 40 वर्षीय रामदीन पुत्र रतन सिंह और 42 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र मानसिंह को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन घायलों में कुमरसेन और किशनलाल की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:अलवर : सड़क पार कर रही महिला को बाइकसवार ने मारी टक्कर...इलाज के दौरान मौत
उधर, दुर्घटना की खबर सुनकर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और पूर्व प्रधान मोनू जादौन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. जिन्होंने घायलों के हालात जाने. सदर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक को जप्त कर लिया है. पुलिस ने बताया आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है. चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.