राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी - rajasthan news

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि विधेयक का लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं, धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मंलिगा ने भाजपा की ओर से पारित किए गए कृषि बिल को किसान विरोध करार दिया है. इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप भी लगाए.

rajasthan news, dholpur news
विधायक मंलिगा ने कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी

By

Published : Sep 26, 2020, 7:09 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने जनसुनवाई के दौरान संसद और राज्यसभा में केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से पारित किए गए किसानों के बिल को विरोधी बताया है. विधायक ने तीनों बिलों को किसान विरोधी बताते हुए भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं.

विधायक मंलिगा ने कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी

जन सुनवाई के दौरान विधायक मलिंगा ने कहा कि हाल ही में भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों के तीन विधेयक संसद और राज्यसभा में पारित किए हैं. भाजपा सरकार किसान और व्यापारियों को खत्म करने का काम कर रही है. संसद में पारित किए गए तीनों विधेयक किसानों के घोर विरोधी है. जिसका नतीजा है कि देश में किसानों का उग्र आंदोलन शुरू हो चुका है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की धुर विरोधी है. काला कानून भाजपा ने पारित किया है. किसान विरोधी बिल से किसान की तो कमर टूट रही है. इस विधेयक के कारण देश के सभी व्यापारी और मंडियां भी खत्म हो जाएंगी. केंद्र सरकार ने हाल ही में 3 विधेयक पारित किए हैं. जिनका पूरे देश में विरोध शुरु हो चुका है. कांग्रेस पार्टी किसान, व्यापारी, मजदूर एवं आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिलों को पारित कर देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक आघात पहुंचाया है. देश का किसान आज सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहा है. भाजपा सिर्फ धर्म और मजहब की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें-धौलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

उन्होंने कहा कि तीनों विधेयकों को वापस करने की कांग्रेस सरकार मांग करती है. अगर केंद्र सरकार ने गंभीर होकर किसान विरोधी बिलों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details