राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार में न्याय व्यवस्था चौपट हुई: विधायक गिर्राज मलिंगा

कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर न्याय व्यवस्था प्रभावित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस पर देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ईटीवी भारत के साथ विधायक गिर्राज मलिंगा

By

Published : May 19, 2019, 9:36 PM IST

धौलपुर. देश में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. इस अवसर पर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की है.

ईटीवी भारत के साथ विधायक गिर्राज मलिंगा

मलिंगा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार अच्छी स्थिति में है. वर्ष 2014 के हालात अलग थे. अब हालात दूसरे हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस राजस्थान प्रदेश में 25 सीट हासिल करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर कहा कि मीडिया ने उनका नाम और ब्रांड बनाया है. मौजूदा समय में भाजपा सरकार की स्थिति खराब है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस सभा में गए तो अपने भाड़े के लोग ले जाकर उनसे मोदी मोदी नाम के जयकारे लगवाए हैं. वर्ष 2014 के मोदी लहर के सवाल पर कहा कि 2009 में हमारी लहर थी तो कांग्रेस पार्टी ने अच्छी सीट राजस्थान प्रदेश में हासिल की थी, लेकिन 2019 का चुनाव अलग है. इसी का नतीजा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी है.

विधायक मलिंगा ने कहा कि इस बार देश में कांग्रेस की सरकार का गठन होगा. मलिंगा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा के गुजरात के लोग सभी बड़े बड़े पदों पर बैठ गए हैं. ईडी सीबीआई सभी पर गुजरातियों ने कब्जा किया है. इस सरकार की स्थिति यहां तक पहुंच गई कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को भी न्याय मांगने के लिए आना पड़ा. भाजपा शासन में न्याय व्यवस्था खत्म हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details