बाड़ी (धौलपुर).राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण की दूसरी लहर के लगातार बढ़ते देख संक्रमण के खतरे से आमजन के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए गए आदेशों की पालना के लिए बाड़ी उपखंड पर स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान आमंत्रित समस्त ग्राम पंचायत सरपंच और बूथ लेवल अधिकारियों को कोरोना वायरस के द्वितीय चरण से उत्पन्न भीषण आपदा की स्थिति से निबटने के लिए व्यापक उपाय और आपदा प्रबंधन की तैयारी के साथ ही सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल गाइडलाइन के नियमों का कठोरता से पालन कराने के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 4401 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 3,58,688
बता दें कि इस बैठक में आमंत्रित समस्त ग्राम पंचायत सरपंच और बूथ लेवल अधिकारियों को बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाड़ी एसडीएम राधेश्याम मीणा ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जो कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को लगवाया जा रहा है. उसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य आपूर्ति कराने और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2021 तक आवश्यक रूप से करवाएं ताकि उन्हें 1 मई 2021 से बीमा योजना का लाभ मिल सके.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर मीणा का औचक निरीक्षण किया. जहां पर समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए. वहीं, उपस्थित कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया.