धौलपुर. जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में संदिग्धों की देखभाल में कर रहे नर्सिंग ऑफिसर जगदीश सिंह मान पिछले 8 दिन से घर नहीं गए है. 8 दिन बाद जब जगदीश जब बच्चों की याद सताने पर घर पहुंचे तो घर के बाहर का नजारा भावुक कर देने वाला था. दरवाजे पर पत्नी खाना लेकर आई तो बाइक पर बैठे-बैठे ही खाना खाया और वहीं बातचीत की.
इस दौरान 3 साल की बेटी गोद में आने के लिए मचलने लगी. लेकिन अपने कर्तव्यों के बंधन में बंधे पिता ने अपनी बेटी को देखा और बाद में घर जाने को कहा, चाह कर भी उसे गोद में लेकर प्यार नहीं कर सके. लेकिन इस दौरान लडखड़ाते हुए शब्दों और रुंधे हुए गले से बेटी ने बोला उसे सुन परिजन भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें:COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील