धौलपुर. हाई वोल्टेज बिजली की लाइन ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर हादसे का कारण बनती है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुर्रेदा में हुआ. जानकारी के अनुसार यहां की जाटव बस्ती में हाई वोल्टेज लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया. फॉल्ट होने से आग की चिंगारी नजदीक स्थित सोभाराम के छप्परपोश मकान पर गिर गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटों ने पड़ोसी बंटू जाटव, रामबरन जाटव एवं संजय जाटव के आशियाने को भी आगोश में ले लिया.
चार आशियाने जलकर खाक, बच्चा झुलसा, चार मवेशियों की जलकर मौत
धौलपुर के कुर्रेदा गांव में आग लगने से एक बच्चा झुलस गया. ग्रामीणों का आरोप है कि दमकलकर्मी समय पर नहीं पहुंचे और आग की लपटों से पीड़तों का सबकुछ जलकर राख हो गया.
सबकुछ जलकर खाक
हादसे में सोभराम जाटव और उसका 12 बर्षीय पोता झुलस गया. जबकि चार भैंस जिंदा जल गई. इस हादसे में करीब 80 क्विंटल गेंहू 50 क्विंटल सरसों का भी नुकसान हो गया है.आग हादसे की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन को दी. लेकिन अग्निशमन कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने से भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी स्तर पर आग हादसे पर काबू पाया. उधर हादसे की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस और उपखण्ड प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों के नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है.