राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के दिहौली थाना अंतर्गत गांव श्यामो का घेर में सोमवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, घटना को लेकर मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दिहौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका के पिता रामेश्वर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब 8 साल पहले उसकी बेटी की शादी श्यामो का घेर निवासी गीताराम के साथ हुआ था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पुष्पा के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे परेशान करते थे. जिसको लेकर पुष्पा ने यह बात कई बार अपने परिजनों को भी बताई थी.
जिसके बाद सोमवार शाम किसी ने उन्हें सूचना दी कि पुष्पा के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर परिजन जब पुष्पा के ससुराल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. साथ ही सूचना पर मौके पर पहुंची दिहौली थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:झालावाड़: शिक्षक सहित 3 लोगों की कोरोना से मौत, 29 नए मामले आये सामने