बाड़ी(धौलपुर). जिले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी कर आमजन को राहत दी है. जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में रविवार को बसेड़ी उपखंड का बाजार पूरी तरह बंद रहा.
पढ़ें:बीजेपी के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी कांग्रेस के धरने को बताया ढोंग, ट्वीट कर किया कटाक्ष
व्यापार मंडल के महामंत्री और दौंपुरा गांव के रहने वाले रवि गोयल ने बताया कि व्यापारियों ने कुछ समय पहले जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें कोरोना काल की तरह रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी की मांग की गई थी. इस पर जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांग को मानते हुए रविवार को साप्ताहिक बंदी रखने के आदेश जारी किए थे और अब उन्हीं आदेशों की पालना में बसेड़ी उपखंड के व्यापार मंडल द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर साप्ताहिक बंदी रखे जाने में पूर्ण सहयोग दिया है, जिसके चलते रविवार को बसेड़ी बाजार बंद सफल रहा.
पढ़ें:जयपुर: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू के संक्रमण का खतरा, बेहद सतर्क रहने की जरूरत
ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में किया जा रहा मंत्र का जाप
धौलपुर के बाड़ी उपखंड की उप तहसील कंचनपुर क्षेत्र के गांवरी गांव में ठाकुर जी महाराज के मंदिर में महंत श्री श्री 108 प्रदीप दास महाराज कोरोना महामारी से आमजन को राहत दिलाने के लिए 'सीताराम सीताराम कहिए, जाही विधि राखे राम, ताही विधि रहिये' का जाप करववा रहे हैं. ठाटीघाट चित्रकूट के रहने रहने वाले मंदिर के महंत ने ग्रामीणों से राय लेकर तीन-तीन महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग टोली दो-दो घंटे के लिए बनाई है. मंदिर में चल रहे अखंड कीर्तन के दौरान ग्रामीण सभी प्राणियों की निरोग रहने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मंदिर में ठाकुर जी के दर्शनों के दौरान आरती के समय भारी भीड़ होती है, जिससे माहौल मेले जैसा हो जाता है. महंत प्रदीप दास महाराज ने बताया कि अखंड महामंत्र के जाप के लिए ग्रामीण महिला और पुरुषों का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है. आसपास के गांव मठ गांवरी, बख्तुपुरा, कंचनपुर, गुजर्रा, लखेपुरा, सौंहा और पवेशुरा सहित अन्य गांवों से आने वाले भक्तजनों का अखंड महामंत्र के जाप में पूरा सहयोग दिया जा रहा है.