धौलपुर/बीकानेर. प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची हाल ही जारी हुई थी. इसमें कई पुलिस अधीक्षकों को भी बदला गया. इनमें धौलपुर और बीकानेर में एसपी बदले गए. बुधवार को आईपीएस मनोज कुमार ने धौलपुर एसपी और तेजस्विनी गौतम ने बीकानेर एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद दोनों ने ही अपने—अपने जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही है.
धौलपुर एसपी मनोज कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है. धौलपुर जिले की भौगोलिक स्थिति को समझना है. जिले में अपराध का ट्रेंड कैसा है. अपराधी किस प्रकार सक्रिय रहते हैं. इन सब का होमवर्क कर रूपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में कानून का इकबाल कायम रहेगा. बजरी, बंदूक, बागी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा होने के कारण अपराध की संभावना प्रबल रहती है. उन्होंने कहा सीमावर्ती जिलों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया जाएगा. धौलपुर जिले को अपराध से मुक्त किया जाएगा.
बजरी परिवहन बड़ी चुनौती:तबादला होकर आए एसपी मनोज कुमार के लिए संगठित अपराध, अवैध बजरी परिवहन बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि एसपी ने दावा किया है कि रूपरेखा तय कर अवैध बजरी परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगाया जाएगा. संगठित अपराध को रोकने में पुलिस के साथ परिवहन विभाग, खनिज विभाग एवं फारेस्ट विभाग भी भागीदारी निभाते हैं. लेकिन अधिकांश कार्रवाइयों को पुलिस ही सड़कों पर फेस करती है. देखने वाली बात यही रहेगी कि बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने में एसपी के निर्देश में पुलिस कितनी कामयाब होती है.