धौलपुर. जिले में लॉकडाउन के बाद अपराध की दुनिया में एकदम उछाल लाया था. लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी, अवैध हथियार के कारोबार, अवैध शराब के कारोबार, बजरी परिवहन आदि के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई थी. उसके अलावा लॉकडाउन लगने पर शहरों से पलायन कर गांव एवं घरों पर पहुंचे लोगों के घरेलू हिंसाओं के भी मामले भारी देखे गए थे. लेकिन पिछले दो माह की बात की जाए तो जिला पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने में भारी कामयाबी हासिल की है.
धौलपुर में अपराध में आई गिरावट अपराध एवं दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में जिला पुलिस ने धर पकड़ अभियान चलाकर खूंखार इनामी डकैतों एवं बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. उसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार एवं अवैध शराब के कारोबारो का भी भंडाफोड़ किया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पिछले एक माह के दौरान कई मर्तबा पुलिस एवं बजरी माफिया आमने-सामने हुए हैं. बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस को टारगेट कर फायरिंग की भी घटनाएं सामने आई है. लेकिन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से बजरी माफिया हत्थे भी चढ़े है. वर्तमान स्थिति तक बजरी परिवहन पर करीब 80% तक पुलिस अंकुश लगाने में कामयाब रही है.
पढ़ें:भरतपुर: बाल सम्प्रेषण गृह से फरार हुए 6 बाल अपचारी
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश का हर वर्ग प्रभावित हुआ था. लोगों के कामकाज एवं कारोबार ठप होने पर शहरों से गांव की तरफ पलायन किया गया. रोजगार खत्म होने पर धौलपुर जिले में अपराध की दुनिया में भी भारी इजाफा देखा गया. हालांकि जो मजदूर एवं प्रवासी घर पहुंचे थे .उनके अधिकांश मामले घरेलू हिंसा के देखे गए थे. लेकिन इसके साथ ही लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी, अवैध हथियार के कारोबार, अवैध शराब के कारोबार, बजरी परिवहन आदि के मामलों में जिले भर में भारी वृद्धि देखी गई थी. अपराध में बढ़ोतरी अधिकतर शहर का निहाल गंज थाना, बाड़ी सदर थाना, कंचनपुर थाना, कोतवाली थाना, बसई डांग थाना एवं मनिया थाना इलाके में सबसे अधिक संगीन धाराओं के परिवाद दर्ज हुए थे. उसके साथ ही चंबल केे बीहड़ों में डकैत गैंग भी शुरू हो गए. डकैत केशव गुर्जर, डकैत धर्मेंद्र्र उर्फ लुक्का, कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का छोटा भाई पप्पू गुर्जर, डकैत भोटक उर्फ श्रीराम एवं डकैत मुकेश ठाकुर के साथ करीब दो दर्जन डकैत गैंगों ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया. अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने विशेष रणनीति को बनाया. डकैतों एवं बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों को मजबूत कर एक्सपर्ट पुलिस उपनिरीक्षक एवं अधिकारियों को सूचीबद्ध तैयार कर दिशा निर्देश दिए गए.
इस दौरान पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम एवं कोबरा फोर्स को विशेष जिम्मेदारियां दी गई. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने चंबल के बीहड़ों में डकैत एवं बदमाशों की खाक छानकर उनको गिरफ्तार करना शुरू किया. आखिरकार पुलिस की मेहनत एवं मुखबिर तंत्र रंग लाया और पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का हौसला ऐसा बड़ा कि पीछे पुलिस ने मुड़कर नहीं देखा. पिछले करीब दो माह के दौरान जिला पुलिस ने बड़ी बड़ी कामयाबी को हासिल कर लगभग सभी डकैत गैंगों का खात्मा कर दिया.
पढ़ें:अजमेर में बैंक कर्मी बनकर महिला ने पूछा ओटीपी, खाते से उड़ाई रकम
मौजूदा वक्त में चंबल के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर एवं मुकेश ठाकुर दुम दबाकर छुपे हुए हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के भारी दबाव को देख दोनों डकैत मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश की तरफ पलायन कर सकते हैं. एसपी शेखावत के कुशल नेतृत्व में दोनों डकैत गैंग छिन्न-भिन्न हो चुकी है. जिला पुलिस अधिकांश डकैत केशव गुर्जर एवं मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. एसपी शेखावत ने ईटीवी भारत से बताया दोनों डकैत गैंग पुलिस की रडार पर है. जिन्हें समय रहते शीघ्र पर किया जाएगा.
अवैध शराब एवं हथियारों के कारोबार का भी पुलिस ने किया भंडाफोड़
पिछले दो माह का सफर जिला पुलिस के लिए कामयाबी भरा रहा है. अवैध हथियार एवं शराब के कारोबारियों पर भी पुलिस ने धड़ाधड़ कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस ने राजाखेड़ा थाना इलाका एवं धौलपुर के सदर थाना इलाका में अवैध शराब के कारोबारों का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सदर थाना इलाके के आदर्श गांव में पुलिस ने करीब तीन बार कार्रवाई कर अवैध शराब के बड़े कारोबार को नष्ट किया है. अवैध हथियारों के कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस ने मनिया थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी शेखावत ने बताया अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने बड़ी बड़ी कार्रवाई की है.
एसपी की कुशल रणनीति के कारण अपराध में आई भारी गिरावट
मौजूदा वक्त में धौलपुर जिले में अपराध में भारी गिरावट आई है. इसका प्रमुख कारण एसपी केसर सिंह शेखावत का लंबा अनुभव एवं कुसल रणनीति का होना माना जा रहा है. धौलपुर जिले में बतौर एसपी के पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद ही शेखावत ने चंबल को दस्युओं से मुक्त करने का बीड़ा उठाया था. एसपी के लक्ष्य एवं दूरगामी सोच का परिणाम रहा कि जिला पुलिस ने लगातार कार्रवाइयों से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. लिहाजा जिला पुलिस ने अपनी कथनी 'आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय' को साबित कर दिया.