राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, शराब माफिया फरार

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़कर करीब 20 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया है.

Crackdown on illegal liquor, धौलपुर में कच्ची शराब की भट्ठियों तोड़ी
धौलपुर में कच्ची शराब की भट्ठियों तोड़ी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:06 PM IST

धौलपुर.जिले की सदर थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, सैपऊ थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. भारी पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़कर करीब 20 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया है.

धौलपुर में कच्ची शराब की भट्ठियों तोड़ी

पुलिस ने मौके से अवैध शराब को भी बरामद किया है. अचानक पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. कार्रवाई को देख शराब माफिया भागने में सफल रहे. जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

सदर थाना प्रभारी रमेश तवर ने बताया जिले में अवैध शराब के कारोबार और माफियाओं के खिलाफ एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में धरपकड़ अभियान की शुरुआत की है. जिस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस और आबकारी विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज रहे हैं.

उन्होंने बताया रविवार पुलिस और आबकारी विभाग को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के आदर्श गांव में अनाधिकृत तरीके से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. आदर्श गांव के बाहर भारी तादाद में शराब की भट्ठियों पर कच्ची शराब बनाई जा रही थी.

ऐसे में सदर, कोतवाली, आबकारी विभाग और सैपऊ पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. जेसीबी मशीन के सहयोग से शराब बनाने की भट्ठियों को पुलिस प्रशासन ने खुर्द बुर्द करा दिया. मौके से प्रशासन ने करीब 20000 लीटर बास को नष्ट कराया है. कारोबार से पुलिस ने भारी तादाद में शराब एवं अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.

पढ़ें-सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

उन्होंने बताया पुलिस एवं आबकारी विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया खेतों में फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details