धौलपुर. सालों से लंबित चली आ रही करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग आखिर पूरी हो गई. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने करौली-धौलपुर रेलवे ट्रैक के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. पिछले 10 सालों से यह रेलवे लाइन अधर में पड़ी हुई थी. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर इस योजना को हरी झंडी दे दी है. जिससे लोगों को आवागमन में भारी सुविधा होगी.
सांसद राजोरिया ने बताया कि करौली-धौलपुर रेलवे लाइन की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी. जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए स्वीकृति जारी की है. वित्तीय स्वीकृति जारी कर केंद्र सरकार ने इसकी निविदाएं जारी कर दी है. रेल मंत्रालय द्वारा नवंबर महीने से इसकी निविदाएं खोल दी जाएगी. जिसके बाद टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे.