राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंखों से 75 फीसदी तक निशक्त युवती को रीट परीक्षा में नहीं दिया अतिरिक्त समय, वीक्षक ने छीन ली उत्तर पुस्तिका

युवती के मुताबिक आंखों से निशक्तजन होने पर अतिरिक्त समय दिया जाता है. अभ्यर्थी राधारानी ने कहा कि रीट परीक्षा शुरू होने पर उसे उम्मीद थी कि अतिरिक्त समय दिया जाएगा. लेकिन परीक्षा का समय पूरा होने पर उसकी उत्तर पुस्तिका को केंद्र वीक्षक ने छीन लिया.

By

Published : Sep 26, 2021, 7:11 PM IST

धौलपुर. रीट परीक्षा में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही की बदौलत आंखों से 75 फ़ीसदी निशक्तजन युवती को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया.

इसके कारण निशक्तजन युवती का पेपर अधूरा रह गया. नियम के मुताबिक निशक्तजन अभ्यर्थी को अतिरिक्त समय दिया जाता है. लेकिन अन्य अभ्यर्थियों के साथ ही निशक्तजन युवती की उत्तर पुस्तिका को केंद्र वीक्षक ने छीन ली.

मामला राजकीय पीजी कॉलेज का है. जहां बसई नवाब कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती राधा रानी रीट परीक्षा का एग्जाम देने गई थी. युवती के मुताबिक उसे आंखों से कम दिखाई देता है. चिकित्सा विभाग की ओर से 75 फ़ीसदी निशक्तजन का मेडिकल भी बनाया हुआ है. युवती ने बताया निशक्तजन प्रमाण पत्र को लेकर उसने शिक्षा विभाग को पूर्व में अवगत कराया था.

पढ़ें- REET EXAM 2021: सम्पन्न हुई रीट परीक्षा, दूसरी पारी में सीताबाड़ी मेला, पाबूजी महाराज और अफीम के सोर्स पर पूछे गए सवाल..कोटा में दोनों पारियों में 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

युवती के मुताबिक आंखों से निशक्तजन होने पर अतिरिक्त समय दिया जाता है. अभ्यर्थी राधारानी ने कहा कि रीट परीक्षा शुरू होने पर उसे उम्मीद थी कि अतिरिक्त समय दिया जाएगा. लेकिन परीक्षा का समय पूरा होने पर उसकी उत्तर पुस्तिका को केंद्र वीक्षक ने छीन लिया.

युवती के मुताबिक उसके साथ नाइंसाफी हुई है. आंखों से कम दिखाई देने के कारण उत्तर पुस्तिका अधूरी रह गई. मीडिया के समक्ष पहुंचकर युवती ने अपनी वेदना से अवगत कराया है. युवती ने कहा केंद्र अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details