धौलपुर. रीट परीक्षा में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही की बदौलत आंखों से 75 फ़ीसदी निशक्तजन युवती को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया.
इसके कारण निशक्तजन युवती का पेपर अधूरा रह गया. नियम के मुताबिक निशक्तजन अभ्यर्थी को अतिरिक्त समय दिया जाता है. लेकिन अन्य अभ्यर्थियों के साथ ही निशक्तजन युवती की उत्तर पुस्तिका को केंद्र वीक्षक ने छीन ली.
मामला राजकीय पीजी कॉलेज का है. जहां बसई नवाब कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती राधा रानी रीट परीक्षा का एग्जाम देने गई थी. युवती के मुताबिक उसे आंखों से कम दिखाई देता है. चिकित्सा विभाग की ओर से 75 फ़ीसदी निशक्तजन का मेडिकल भी बनाया हुआ है. युवती ने बताया निशक्तजन प्रमाण पत्र को लेकर उसने शिक्षा विभाग को पूर्व में अवगत कराया था.