राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

40 हजार के इनामी डकैत जगन गुर्जर का आत्मसमर्पण...राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई - dholpur

पुलिस के दबाव को देखते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुगलपुरा के जंगलों में 40 हजार के इनामी डकैत जगन गुर्जर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

धौलपुर पुलिस के दबाव को देखते हुए कुख्यात 40 हजार के इनामी डकैत जगन ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jun 28, 2019, 1:36 PM IST

धौलपुर.पुलिस के दबाव को देखते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुगलपुरा के जंगलों में 40 हजार के इनामी डकैत जगन गुर्जर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. दस्यु के आत्मसमर्पण करने के बाद अब डांग और चंबल के बीहड़ों में थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. लेकिन दस्यु भारत गुर्जर और दस्यु रामविलास यह दोनों पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बने हुए हैं. जगन डकैत के आज सिलेंडर करने के बाद धौलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हाल ही में जेल से जमानत पर छूटने के बाद डकैत जगन गुर्जर ने 12 जून को बाड़ी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद गांव करण सिंह का पुराण हैवानियत की सीमाएं पार करते हुए 3 महिलाओं के साथ मारपीट कर अमानवीय यातनाएं दी गई थी.

धौलपुर पुलिस के दबाव को देखते हुए कुख्यात 40 हजार के इनामी डकैत जगन ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस द्वारा डकैत जगन की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. डांग क्षेत्र में जगन अपने साथियों के साथ छुप रहा था। पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर डांग क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग कर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा था. पुलिस के दबाव को देखकर डकैत भयवीत तो हो चुका था. पुलिस की स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र के मुगलपुरा के जंगलों में जगन डकैत की घेराबंदी की. पुलिस टीम से अपने आप को घिरा हुआ देख डकैत ने आत्मसमर्पण कर दिया.

डकैत के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की राइफल के साथ करीब आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. धौलपुर पुलिस ने डकैत जगन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस ने संभावना व्यक्त की है पूछताछ के दौरान बड़ी बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details