धौलपुर.जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक सिटी कोतवाली स्कूल में मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर जिले की प्रतिभावान छात्राओं के लिए गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिले भर के सभी राजकीय स्कूलों में हुए कार्यक्रम के दौरान 616 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार, 26 बालिकाएं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार और 683 बालिका बालिका प्रोत्साहन से सम्मानित की गई है.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र भानु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी के अवसर पर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी और प्रतिभावान छात्राओं के लिए गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार समारोह का आयोजन सिटी कोतवाली स्कूल के साथ जिले के समस्त राजकीय स्कूलों में किया गया.
उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में 75% अंक 12वीं 75 प्रतिशत अंक लाने वाली प्रतिभाशाली छात्रों को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है. इसी प्रकार इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया है. सरकार की मंशा के अनुरूप कक्षा आठवीं की छात्राओं को 40 हजार रुपए कक्षा दसवीं की छात्राओं को 75 हजार रुपए और कक्षा 12 की छात्राओं को 1 लाख रुपए की राशि नगद प्रदान की गई है. राज्य सरकार के निर्देश में शिक्षा विभाग ने बालिकाओं को जिले भर में सम्मानित किया है.