राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता को नशीला पेय पिला तीन लोगों ने की जबरदस्ती, गैंगरेप का मामला दर्ज

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में विवाहिता से तीन लोगों के गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद से बाड़ी की तरफ लौटते हुए परिचित आरोपी उसे जंगल में ले गए और नशीला पेय पिला गैंगरेप (Married woman gangraped in Dholpur) किया. उन्होंने पीड़िता को धमकी देकर मामले के बारे में किसी को भी बताने से मना किया.

Gangrape with married woman in Dholpur
विवाहिता को नशीला पेय पिला तीन लोगों ने की जबरदस्ती, गैंगरेप का मामला दर्ज

By

Published : Jun 13, 2022, 6:15 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के जंगल में एक 25 वर्षीय विवाहिता को नशीला पदार्थ पिला कर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया (Gangrape with married woman in Dholpur) है. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाने पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने न्यायालय के माध्यम से बाड़ी सदर थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह रोजगार के लिए अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी. जहां 28 दिसंबर, 2021 को मनिया थाना पुलिस पहुंची और उसके पति को पकड़कर ले गई. इसके चलते पीड़िता अपने पति के साथ हैदराबाद में काम करने वाले अवधेश उर्फ टिल्लू मीणा, कल्ला उर्फ पूरन सिंह और जय सिंह के साथ हैदराबाद से अपने गांव को आ रही थी. ग्वालियर तक आरोपी और पीड़िता ट्रेन में आए. यहां से बाड़ी जाने के लिए आरोपी जयसिंह ने किराए पर कार कर ली. जब कार से ये सभी बाड़ी की ओर जा रहे थे, बीच रास्ते में गाड़ी को जंगल की तरफ मोड़ लिया गया और सुनसान जगह रोक लिया. ड्राइवर को वहां से दूर जाने को कहा गया और आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पेय पिला कर बेहोश कर दिया. इसके बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

पढ़ें:Gangrape in Churu: आधी रात को विवाहिता के घर में घुसे आरोपी, किया गैंगरेप, चीख सुन आए सास-ससुर, तो भागे दरिंदे

आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो उसके पति को जीवन भर जेल में सड़वा देंगे. इसके बाद सभी इसी कार से बाड़ी पहुंचे. यहां से वह टैंपू में अपने गांव पहुंची. पति जेल में बंद होने और शर्म के कारण पीड़िता ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. पीड़िता का पति गत 13 अप्रैल को जेल से छूटकर घर आया. तब पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी. इसके बाद दोनों ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाने की अपील की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता ने डाक के जरिए जिला पुलिस अधीक्षक को तहरीर रिपोर्ट की कॉपी के साथ प्रार्थना पत्र भेजा, लेकिन उस पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ. परेशा पीड़िता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी और नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details