धौलपुर.नगर परिषद् द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत घंटाघर रोड पर जेसीबी मशीन द्वारा सर्किल तुड़वाए जाने से युवाओ में आक्रोश व्याप्त हो गया. युवाओं ने कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर सर्किल स्थापित करने के साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है.
घंटाघर रोड पर सर्किल तोड़े जाने से युवाओं में रोष, आंदोलन की चेतावनी - Fury in youth by breaking the circle in Dhaulpur
उन्होंने आरोप लगाया है कि उससे पूर्व नगर परिषद् सभापति को भनक लग गई. और अपने पद और अधिकारों का दुरपयोग करते हुए सर्किल चौराहे को तुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि सर्किल का निर्माण दोबारा कराते हुए शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाए. युवाओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.
कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि शहर के घंटाघर रोड पर गोल सर्किल बना हुआ है. जिससे सड़क की खूबसूरती बनती है. युवाओं द्वारा सर्किल पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की रूपरेखा तैयार कर ली थी. शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर शहर के युवा और प्रवुद्धजन एकमत होकर 15 अगस्त को मूर्ति की स्थापना करने वाले थे.
उन्होंने आरोप लगाया है कि उससे पूर्व नगर परिषद् सभापति को भनक लग गई. और अपने पद और अधिकारों का दुरपयोग करते हुए सर्किल चौराहे को तुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि सर्किल का निर्माण दोबारा कराते हुए शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाए. युवाओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.