धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना एवं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच हजार के इनामी बदमाश बनिया उर्फ रिजवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पिछले लंबे समय से हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी जैसे संगीन मुकदमों में फरार चल रहा था. जिस पर धौलपुर पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बदमाश को मुखबिर की सूचना पर बेनीवाल फैक्ट्री के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
धौलपुर : पांच हजार का इनामी बदमाश बनिया उर्फ रिजवान गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार - rajasthan news
धौलपुर की बसई डांग थाना एवं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. बता दें कि पुलिस ने हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी जैसे संगीन मुकदमों में फरार चल रहे ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है.
जिसपर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को सूचित कर बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. बसई डांग एवं बाड़ी पुलिस थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश रिजवान पर धौलपुर पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जो जिले का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर भी है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
बदमाश के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट जैसे अभियोग पंजीबद्ध हैं. बता दें कि पुलिस ने बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.