धौलपुर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल मंगल सिंह चिकित्सालय में गुरुवार देर शाम उस वक्त चिकित्सा कर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ गई, जब कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई. कोरोना वैक्सीन का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल और पीएमओ डॉ समरवीर सहित समस्त चिकित्सा कर्मियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. साथ ही कोरोना वैक्सीन बॉक्स का विधिवत पूजन किया गया. इसके बाद जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना वैक्सीन रखवाई गई.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372
पहली खेप में करीब 6 हजार कोरोना वैक्सीन भेजी गई है. प्रथम चरण के वैक्सीन अभियान के दौरान कोरोना वॉरियर्स (प्रमुख रुप से स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी एवं अन्य वर्कर्स) को वैक्सीन लगाई जाएगी. धौलपु. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि धौलपुर जिला अस्पताल को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार देर शाम पहुंच गई. कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स, पुलिसकर्मियों और अन्य कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
धौलपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन का किया गया पूजन पढ़ें:राजस्थान में नहीं थम रहा बर्ड फ्लू का कहर...165 कौओं सहित 281 पक्षियों की मौत...कुल आंकड़ा 4,671
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का आगाज 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. 16 जनवरी 2021 को पहले चरण में धौलपुर, बाड़ी, सरमथुरा एवं सैपऊ में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया अब सावधानी के साथ कोरोना वैक्सीन के जरिए भी बचाव शुरू किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन समाज के लिए प्राण वायु साबित होगी. समाज में जो लोग घातक एवं असाध्य रोगों से पीड़ित हैं, उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन वरदान साबित होगी.