धौलपुर.शहर के कोतवाली थाना इलाके में टाउन चौकी के पास उधारी के पैसे वापस मांगने पर एक 35 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया है.
धौलपुर में उधारी के पैसे वापस मांगने पर युवक पर कर दिया जानलेवा हमला - अपराध
धौलपुर में उधारी के पैसे वापस मांगने पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यह घटना कोतवाली इलाके में स्थित बरेलापुरा गांव की है. आरोप है कि बरेलापुरा गांव निवासी विजेंद्र ने शैतानपुरा निवासी दिनेश और ऋषिकेश को 45 हजार रुपए उधार दिए थे. विजेंद्र लम्बे समय से अपने पैसे लौटाने की मांग दिनेश और ऋषिकेश से कर रहा था. दोनों हर बार पैसा देने के लिए और समय की मांग कर उसे गुमराह कर रहे थे. रविवार को जब विजेंद्र ने उनसे फिर से अपने पैसे लौटाने की बात कही तो वे आक्रोशित हो गए. इस दौरान ऋषिकेश ने विजेंद्र को लात मारकर कर जमीन पर गिरा दिया और कट्टे से उसकी जांघ में गोली मार दी. जिसके बाद वह मौके से फरार गया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विजेंद्र को धौलपुर राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की बाएं जांघ में गोली लगी है. पीड़ित का बयान लेने के बाद मेडिकल कराया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.