धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड इलाके में विद्युत निगम की टीम ने विद्युत चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं विभाग ने विद्युत चोरों के जंफर को मौके पर पकड़कर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 1 महीने से डिवीजन में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है.
धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग सख्त वहीं डिस्कॉम की 6 टीमों ने अलग-अलग इलाकों में लगातार चोरों को पकड़ा हैं. बता दें कि जून के महीने में विद्युत विभाग ने 1 करोड़ 23 लाख का जुर्माना विद्युत चोरों पर लगाया है. वहीं जुर्माना राशि को वसूल करने के लिए विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिए है और विद्युत विभाग ने कहा है कि 7 दिन के अंदर अगर विद्युत चोरों ने जुर्माना राशि को जमा नहीं किया तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.
वहीं विद्युत निगम के एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि, जयपुर विद्युत निगम के निर्देशानुसार, बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान भी चलाया जा रहा है. विद्युत निगम ने जून महीने में विद्युत चोरों के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत की थी. तो वहीं बाड़ी डिवीजन इलाके में आधा दर्जन उड़न दस्तों का गठन भी किया गया है.
पढ़ें:धौलपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रदर्शनी का आगाज
जानकारी के मुताबिक जून माह के अंदर ही सभी टीमों ने मिलकर 622 कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. वहीं जानकारी के मुताबिक बाड़ी डिवीजन इलाके, सरमथुरा, बसेड़ी ,सैपऊ ,कंचनपुर में लगातार कार्रवाई की गई है. वहीं एक्सईएन ने बताया कि, बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि डिवीजन में आधा दर्जन विद्युत निगम की टीम गठित की गई है, जो विद्युत चोरों को पकड़कर लगातार कार्रवाई कर रही है.