धौलपुर.भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए दलाल प्रमोद शर्मा के बाद एसीबी ने बड़े स्तर पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने रविवार रात को धौलपुर पुलिस के अधिकारियों और थाना प्रभारियों से पूछताछ की.
पुलिस अधिकारियों से दिनेश एमएन ने की पूछताछ जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाकर एक-एक से पूछताछ की गई. एडीजी ने पूरे मामले के साक्ष्य जुटाकर सीडीआर को खंगाला. साथ ही सभी थाना प्रभारियों से रात भर चली पूछताछ के बाद एडीजी सुबह भरतपुर के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.
गौरतलब है कि भरतपुर रेंज के आईजी के नाम पर पांच लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए दलाल प्रमोद शर्मा के बाद जांचों का सिलसिला शुरू हो गया है. डीआईजी की रिश्वत मामले में भूमिका को लेकर जयपुर मुख्यालय एसीबी की टीम गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. इसे लेकर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन बीती रात धौलपुर पहुंचे.
पढ़ें-भरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख
एसपी कार्यालय पहुंचकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाया गया. जहां दिनेश एमएन ने सभी थाना प्रभारियों से अलग-अलग पूछताछ की. जिसके बाद एडीजी सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. जिसके बाद सोमवार दोपहर को एडीजी भरतपुर के लिए रवाना हो गए. इस मामले में एडीजी दिनेश ने साक्ष्य और सबूत जुटाए हैं. थाना प्रभारियों की कॉल डिटेल की भी बारीकी से छानबीन की गई है.
क्या है पूरा मामला
हाल ही में भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश चौधरी से भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ का संरक्षण और एसीआर सही भरवाने के एवज में दलाल प्रमोद शर्मा ने 5 लाख की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत थाना प्रभारी चौधरी ने एसीबी कार्यालय जयपुर में दर्ज कराई. वहीं, इस मामले में एसीबी ने भौतिक सत्यापन कराकर दलाल प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया था.
वहीं, इस मामले में भरतपुर रेंज डीआईजी लक्ष्मण गौड़ का नाम सामने आने के बाद राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर डीआईजी को एपीओ कर आदेश की प्रतीक्षा में रखा है. फिलहाल, इस मामले में एसीबी की ओर से भरतपुर संभाग के सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें
प्रमोद शर्मा का बीजेपी कनेक्शन
भरतपुर डीआईजी के नाम पर रिश्वत लेने वाला आरोपी प्रमोद शर्मा का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है. वह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कई दिग्गज भाजपा नेताओं के नजदीकी कार्यकर्ताओं में शामिल रहा है. आरोपी प्रमोद शर्मा मूलतः भरतपुर का निवासी है. लिहाजा, भाजपा से जुड़े भरतपुर के कई बड़े BJP नेताओं से उसके अच्छे संपर्क हैं. इसके अलावा भरतपुर से ही आने वाले वर्तमान में कई प्रदेश नेताओं से भी शर्मा के नजदीकी संबंध रहे हैं.
इस मामले ये भी सामने आया है कि मालवीय नगर स्थित प्रमोद शर्मा के निवास पर बीजेपी के कई मौजूदा जनप्रतिनिधि और प्रदेश से जुड़े आला नेता व पदाधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता था. इसके अलावा दलाल प्रमोद शर्मा की बीजेपी नेताओं के साथ कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.