धौलपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस की सख्ती जारी है. इस बीच धौलपुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसएसटी टीम ने कार से 5 लाख रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए, चालक को राउंडअप किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध राशि, मादक पदार्थ एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सघन नाकाबंदी कराई जा रही है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया शनिवार को एसएसटी टीम प्रभारी मंगतू राम के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा था.