राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने पिकअप जब्त कर बरामद की अवैध शराब की 190 पेटी - Alcohol recovered from pickup

धौलपुर में हाउसिंग बोर्ड पुलिस की टीम ने अवैध शराब से भरी एक पिकअप को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पिकअप से पुलिस ने 190 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

Alcohol recovered from pickup, desi liquor recovered
धौलपुर में अवैध शराब की 190 पेटी बरामद

By

Published : Aug 25, 2020, 7:51 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. 100 फुटा रोड से पकड़ी गई गाड़ी के कब्जे से पुलिस ने 190 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद की है. पिकअप गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है. बरामद की गई शराब की कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है.

अवैध शराब की 190 पेटी बरामद

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में मादक पदार्थों और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने पहले भी कई बार कार्रवाई की है. मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के स्टाफ को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी में भारी तादाद में शराब की खेप अनाधिकृत तरीके से लाई जा रही है.

पढ़ें-जालोर में ACB की कार्रवाई, महिला पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुखबिर की निशानदेही पर पिकअप गाड़ी को पकड़ने के लिए सौ फुटा रोड पर नाकाबंदी की गई. जहां पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को मौके पर खड़ा कर भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी चालक विशेष गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. शराब की खेप कहां जा रही थी. इसकी जानकारी आरोपी से ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details