राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 अवैध देशी तमंचे, आधा दर्जन से अधिक कारतूस, एक बोलेरो और दो बाइक्स बरामद की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Vehicle thief arrested, Vehicle theft in Dhaulpur
अंतरराज्यीय वाहन गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST

धौलपुर. जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध देसी तमंचे, आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी के साथ दो बाइक को बरामद किया है. चारों बदमाश लंबे समय से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर धौलपुर चंबल नदी के पास अचलेश्वर मंदिर के पास वाहनों को बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है.

अंतरराज्यीय वाहन गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

बसेड़ी थाना प्रभारी बने सिंह ने बताया थाना हाजा पर 10 अक्टूबर 2020 को इलाके के गांव भुम्मा नगला निवासी राम लखन पुत्र जगन्नाथ ने मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया 10 अक्टूबर को उसके घर के सामने बोलेरो गाड़ी रखी हुई थी. जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया.

पढ़ें-भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर चोरों की आमद रफद पर निगरानी रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान बसेड़ी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चंबल नदी के पास अचलेश्वर मंदिर के सामने चार बदमाश चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में हैं. इस पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने अचलेश्वर मंदिर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर शातिर बदमाश 20 वर्षीय अजीत पुत्र रामकुमार निवासी रतनपुर थाना इलाका बसेड़ी, 27 वर्षीय विकास पुत्र मुन्ना लाल निवासी बसई घुरैया जिला मुरैना मध्य प्रदेश, 19 वर्षीय आकाश पुत्र मुन्ना निवासी बसई घुरैया जिला मुरैना मध्य प्रदेश एवं 23 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र शिवचरण निवासी मुरावली थाना इलाका कंचनपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया.

उन्होंने बताया कि चारों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध 315 बोर के तमंचा, आधा दर्जन से अधिक कारतूस, एक चोरी की बोलेरो गाड़ी एवं दो बाइक बरामद की है. बदमाश पिछले लंबे समय से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग में अन्य बदमाश भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details