धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस एवं एडीएफ टीम ने बीती रात संयुक्त कार्रवाई कर हथियार तस्कर गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद कर एक बाइक को भी जब्त किया है. हथियार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच बीती रात सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में एनएच 11 बी पर बिझोली गांव के नजदीक नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान बाड़ी की तरफ से एक बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी. बाइक पर दो युवक बैठे हुए थे. पुलिस ने बाइक सवारों को रुकवाया और तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुए.
पढ़ेंः भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय स्तर का हथियार तस्कर और तीन खरीदार गिरफ्तार
हथियार सप्लाई करने गए थेः पुलिस ने हथियार तस्कर गैंग के मुख्य सरगना जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा पुत्र प्रेम सिंह मीणा निवासी बिझोली एवं दिलखुश पुत्र बने सिंह मीणा निवासी परीता जिला करौली से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों तस्करों ने तीन अन्य युवकों के नाम बताए. बदमाशों के तीनों सहयोगी बरौली गांव की तरफ हथियार सप्लाई करने गए थे. एडीएफ टीम एवं सरमथुरा थाना पुलिस ने तीनों हथियार तस्करों का पीछा किया. पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर गौरव बेरवा पुत्र मनोहरी निवासी सपोटरा, विष्णु योगी पुत्र मंगल सिंह निवासी सपोटरा एवं धर्म सिंह जोगी पुत्र राम सहाय निवासी मामचारी को पकड़ लिया.
पढ़ेंः Alwar Crime: भिवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार तस्कर, 3 पिस्टल व 10 देसी कट्टा बरामद, पूछताछ में हुए कई खुलासे
हथियार व बाइक बरामदः एडिशनल एसपी ने बताया सभी बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं 15 जिंदा कारतूस, तीन अवैध देसी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की है. उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर गैंग पिछले लंबे समय से इलाके में सक्रिय थी. गांव-गांव भ्रमण कर युवाओं को हथियार बेचने का लालच देकर निशाना बनाते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.