राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur News : संदिग्ध अवस्था में मिला शव, दोस्त लगन टीके में बुलाकर ले गया था

धौलपुर में एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

Dholpur Death Case
50 साल के अधेड़ की मौत

By

Published : Apr 27, 2023, 6:32 PM IST

50 साल के अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप...

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के गांव रजौरा खुर्द के पास मकरा माइनर के नजदीक 50 साल के अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर सीओ विजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सहीराम यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. खेतों पर पहुंच कर मृतक के परिजन दहाड़े मारने लगे.

घटना को लेकर मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को उसके पिता 50 वर्षीय लखन दास पुत्र दुर्ग सिंह को उनका दोस्त बटुआ पुत्र रघुवीर निवासी कोड पुरा लगन टीके में शामिल होने की कह कर बुला कर साथ ले गया था. 26 अप्रैल को जब पिता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने लखन दास की आस पास के गांव में तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका.

पढ़ें :रुपयों के लिए रिश्तों का कत्ल, कार की डिक्की से शव बरामद, पुलिस ने तीन को पकड़ा

मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल दोपहर को पिता के दोस्त बटुआ ने ही खेत की गूल के अंदर डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना दी थी. परिजनों ने मौके पर देखा तो लखन दास का शव पड़ा हुआ था. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर सीओ विजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सहीराम यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए.

दोनों पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की लाश मिली है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया मृतक की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : मृतक के पुत्र शेर सिंह ने बताया कि उसका पिता लखन दास और बटुआ जिगरी दोस्त थे. 25 अप्रैल को बटुआ पिता को लगन टीका समारोह में शामिल होने कि कहकर साथ ले गया था. आरोप लगाते हुए शेर सिंह ने कहा कि बटुआ ने इसके पिता की हत्या की है. परिजनों ने बताया कि मृतक अधिकांश खेतों पर ही रहता था. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

महिलाएं खेतों पर मारने लगीं दहाड़े : लखन दास की लाश खेतों में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के ग्रामीणों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. महिलाएं, खेतों पर पहुंच कर चीख-पुकार करने लगीं. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. डेड बॉडी 3 दिन पुरानी होने के कारण सड़ने के कगार पर पहुंच चुकी थी. घटनास्थल से दुर्गंध आने पर पुलिस को भी अनुसंधान करने में मशक्कत उठानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details