राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बांध में मिला सात दिनों से लापता युवक का शव

पिछले सात दिनों से लापता युवक का शव बांध में मिलने से सनसनी फैल गई. बांध से निकलने वाले पानी की मोरी में मृतक का शव फस गया था जिसके चलते पानी नहीं आने पर जब लोगों ने देखा तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ है. मृतक ने बांध पर मछली पालन का ठेका लिया था.

Missing youth dead body dholpur, लापता युवक शव बांध धौलपुर

By

Published : Nov 19, 2019, 3:18 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के खानपुर मीणा गांव निवासी एक युवक की बांध में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिछले सात दिन से घर से लापता था. जिसकी परिजनों ने इधर-उधर तलाश भी की थी. लेकिन, अक्सर उसके इस प्रकार घर से चले जाने के कारण परिजन ज्यादा परेशान नहीं थे.

बांध में मिला सात दिनों से लापता युवक का शव

बांध से निकलने वाले पानी की मोरी में मृतक का शव फस गया था जिसके चलते पानी नहीं आने पर जब लोगों ने देखा तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ है. मृतक ने बांध पर मछली पालन का ठेका लिया था.

पढ़ें-जयपुरः विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बाड़ी सदर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह गुर्जर ने बताया कि. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से हुसैनपुर बांध से बाहर निकाला और मृतक युवक की शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान राजेंद्र मीणा पुत्र कन्हैयालाल मीणा निवासी गांव खानपुर मीणा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर के रूप में हुई. जिसे कब्जे में कर बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details