राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 12 से अधिक लोग घायल - Rajasthan Hindi News

धौलपुर में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि 15 दिन पहले इन लोगों के बीच विवाद हुआ था.वारदात में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया है.

ETV Bharat Rajasthan News
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 10:56 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बरका पुरा गांव में मंगलवार देर शाम को दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादतर महिलाएं शामिल है. सभी घायलों को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज जारी है. संघर्ष में चार घायलों की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घटना को लेकर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. घटना में शामिल कुछ आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप किया है. वारदात में शामिल फरार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें:भाजपा कार्यालय में हंगामा, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई, देखें VIDEO

लाठी-भाटा जंग: सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि बर का पूरा गांव में भूरा गोस्वामी एवं उम्मेद निषाद में पुराना विवाद चला आ रहा है. उन्होंने बताया कि 15 दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली है. पुराने विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्ष के लोग फिर से आमने-सामने हो गए. गाली- गलौच के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई.

घायलों का इलाज जारी:मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झगड़े को शांत कराया . पुलिस ने लाठी भाटा जंग में घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जिला हॉस्पिटल में गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details