धौलपुर. जिले में 'स्वच्छ भारत निर्माण' के तहत जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि घर-घर जाकर शौचालय विहीन परिवारों का पता लगाएं. जिन परिवारों में शौचालय नहीं बनाए गए हैं, उन परिवारों में समय रहते शौचालय निर्माण करवाना बहुत जरूरी है.
धौलपुर में कलेक्टर ने अधीनस्थ कर्मचारियों की ली बैठक कलेक्टर ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए विकास अधिकारी, तहसीलदार और अन्य कार्मिक लगातार फील्ड में रहें. कलेक्टर ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति लेने के भी आदेश दिए. साथ ही अनुपस्थिति रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें :डूडी को राज्यसभा में भेजने की उठी मांग, ट्विटर पर चलाया समर्थकों ने कैंपेन
सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को शौचालय निर्माण के लिए लाभ की राशि नहीं दी जाएगी. अगर इसमें कोई सरकारी कर्मचारी लाभ लेने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा सर्वे के दौरान बहुत सारे व्यक्तियों के नाम जुड़ चुके हैं, लेकिन व्यक्ति संयुक्त परिवार में रह रहा है, तो संयुक्त परिवार के मुखिया को ही शौचालय निर्माण का लाभ मिलेगा.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपनी ग्राम पंचायतों के ठेकेदार शौचालय निर्माण के लिए ईंट सीमेंट और सीट की सप्लाई करें. सप्लाई नही करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सूचि भेजवाई जाए. बैठक में उपखंड अधिकारी हरि सिंह लम्बोरा, विकास अधिकारी रामबोल सिंह, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा उपस्थित रहे.