धौलपुर.वन नेशन वन राशनकार्ड अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल शादी, पलायन, मृत्यु और डुप्लीकेट सदस्यों की कुल 1 लाख 83 हजार 31 यूनिटों को खाद्य सुरक्षा सूची के बाद सत्यापन विलोपित किया जा चुका है.
वन नेशन वन राशन कार्ड आधार सीडिंग में जिले में किए गए कार्यों की मुख्य सचिव की ओर से वीसी के माध्यम से जिले में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य जिलों को धौलपुर जिले के मॉडल को अपना कर आधार सीडिंग का कार्य कराया जाए.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि आधार सीडिंग से कुल 2 लाख 77 हजार 449 यूनिट शेष थी जिनमें अभियान के दौरान आधार सीडिंग का कार्य करते हुए जिले में वर्तमान में आधार सीडिंग से कुल 4 हजार 677 यूनिट शेष रह गई है जिन पर कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें-धौलपुर: मीणा समाज के युवाओं ने की RAC के जवान कमर सिंह की पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में आधार सीडिंग का 99.40 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है. जो कि पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अभी तक राशि जमा नहीं कराई है. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभाग अध्यक्ष को सूचना प्रेषित कर वेतन से कटौती और एफआईआर कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 150 कर्मचारी शेष रह गए है. जिनमें बाड़ी में 17, बसेड़ी में 49, धौलपुर में 44, राजाखेड़ा में 16 और सैपऊ में 24 कर्मचारियों से वूसली का कार्य किया जा रहा है.