राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : ट्रक-टेंपो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 9 लोग घायल - धौलपुर समाचार

धौलपुर में निभी का ताल के पास एक ट्रक और टेंपो में भिड़ंत हो गई. जिससे टैंपो सवार एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए. जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.

धौलपुर दुर्घटना समाचार, dholpur accident news

By

Published : Sep 3, 2019, 2:07 AM IST

धौलपुर.जिले केनिभी का ताल के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रक और टेंपो की भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो सवार एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए. वहीं घायलों की संख्या 9 बताई जा रही है.

ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 9 लोग हुए घायल

दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब यह पूरा परिवार गमी में शामिल होने जा रहा था. तभी निभी का ताल के पास एक ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो पलट गया और सभी यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सभी घायल एक ही परिवार के हैं.

बताया जा रहा है कि सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

घायलों में 29 वर्षीय रिंकी पत्नी रिंकू, 34 वर्षीय रीता पत्नी कन्हैया, 35 वर्षीय पिंकी पत्नी भारत, 40 वर्षीय मीना पत्नी महाराज, 28 वर्षीय सुनील पुत्र बिच्चू, 35 वर्षीय ओमवती पत्नी सुरेंद्र, 35 वर्षीय माखन पत्नी मनोज और गंगा पत्नी विनोद शामिल है.

पढ़ेंः बजरी माफिया-पुलिस मुठभेड़ मामलाः डिप्टी सीएम पायलट ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात, दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

घायलों ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के एक लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद सभी लोग सोमवार को टेंपो से बिझौली गांव जा रहे थे. तभी निभी का ताल के पास पीछे से आते ट्रक ने टेंपो को अचानक से टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो सड़क किनारे जाकर पलट गई.

हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details