राजस्थान

rajasthan

धौलपुर: अयोध्या फैसले का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने की अपील

By

Published : Nov 9, 2019, 6:41 PM IST

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद धौलपुर में धारा 124 लागू है. सभी सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जिले में इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आवाम के बीच के शांति कायम रखने की अपील की जा रही है.

Muslim society welcomed Ayodhya verdict, अयोध्या फैसला

धौलपुर.भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण को लेकर सुनाए जाने के बाद धौलपुर जिले में मुस्लिम समाज ने स्वागत किया है. शहर काजी मतीन खान ने कहा देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला सराखों पर है. इस फैसले का मुस्लिम समाज पूरी तरह से स्वागत और समर्थन करता है. शहर काजी ने जिले सहित पूरे प्रदेश और देश में शांति अमन चैन कायम रखने की अपील की है.

धौलपुर: अयोध्या फैसले का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत.

वहीं मुस्लिम समाज के लोगों से अफवाहों एवं सोशल मीडिया से दूर रहने की भी बात कही है. बैठक में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि जिले भर में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. अयोध्या में राम मंदिर के फैसले पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में पुलिस जाब्ता की तैनाती की गई है.

वहीं कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने लोगों से अपील की है. भर में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने जुलूस और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है. सोशल मीडिया पर अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बेमौसम बारिश से लाखों का नुकसान, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के सख्ती से निर्देश दिए हैं. आतिशबाजी की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभी एसडीएम डिप्टी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने के लिए पाबंद किया गया है. उसके अलावा जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की विशेष व्यवस्था की गई है. सामान्य पुलिस के अलावा जिले के आरएसी पुलिस के जवान होमगार्ड के जवान एवं पुलिस की स्पेशल क्यूआरटी टीम तैनात की गई है.

कलेक्टर ने कहा एसपी के साथ जिले भर में दौरा कर हालातों का जायजा लिया जा रहा है. कलेक्टर ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी स्वागत करें. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द भाईचारा एवं अमन-चैन कायम रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details