धौलपुर. दीपावली को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभापति कमल कंसाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभापति ने साफ-सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक, हेल्थ ऑफिसर, अधिशाषी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें-दो दिवसीय धरने पर बैठे जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया धरना स्थगित
सभापति ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरू की गई है. इसके लिए शहर को 9 जोनों में बांटा गया है, जिनके अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं सारी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सभापति कमल कंसाना और उप सभापति इशरार खान करेंगे.
सभापति कंसाना ने बताया कि इस बार सफाई कर्मी ड्रेस कोड व पहचान पत्र के साथ नजर आएंगे. दिन में तो सफाई रखी ही जाएगी साथ ही रात्रि को भी सफाई व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दीपावली तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं देने की बात कही.
सफाई को लेकर धौलपुर नगर परिषद ने कसी कमर शहरवासियों से अपील करते हुए सभापति ने कहा कि सफाई समय के अनुसार दिन-रात चलेगी. कोई भी सड़क पर कचरा न डाले. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा. साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए 10 हजार जूट के थैले घर-घर बांटे जाएंगे. इस बार नगर परिषद की सभी सरकारी इमारतों में सजावट की जाएगी.
साफ-सफाई और सजावट वाली दुकान होगी सम्मानित
इस बार सभापति ने एक नई पहल शुरू की है. सभापति कमल कंसाना ने बताया कि जिस दुकान, गली की सजावट और सफाई अच्छी मिलती है. सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित लोगों की कमेटी के निर्णय पर उसे सम्मानित किया जाएगा.