राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : दबंगों ने दलित परिवार की जमीन पर किया कब्जा, कलेक्टर से न्याय की गुहार - दबंग

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव लहकपुर में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार की 4 बीघा से अधिक जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने का मामला सामने आया है. दलित परिवार पिछले लम्बे समय से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है. लिहाजा पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जमीन को मुक्त कराने की गुहार लगाई है.

dabangs-occupied-land-in-dholpur

By

Published : Jul 29, 2019, 5:26 PM IST

धौलपुर.कलेक्टर को दिये गए ज्ञापन में पीड़िता अनीता ने बताया कि गांव लहकपुर में उनके आरजी खसरा नंबर 692 / 4104 की 4 वीघा 5 बिस्वा पुस्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं, खेतों से पेड़ काटकर बेच दिया है खेतों से दलित परिवार को बेदखल कर दिया है.

दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

पढ़ें:सदन में चंद्रकांता मेघवाल का अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कहा- सरकारी बजट से खरीद ली लग्जरी गाड़ियां

पीड़िता ने बताया कि दबंगों द्वारा आये दिन मारपीट की जाती है. पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत कंचनपुर थाना पुलिस और 9 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है. दबंग लोग आये दिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं. ऐसे में दलित परिवार जानमाल को बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details