धौलपुर. ईटीवी भारत से वार्ता में विधायक मलिंगा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. किसानों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून वापस लेने चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार अहंकार एवं दंभ की बदौलत कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि 6 फरवरी को होने वाले किसानों के चक्का जाम में कांग्रेस द्वारा किसानों का साथ दिया जाएगा.
किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस... उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. देश की 80 फीसदी आबादी किसान वर्ग से ताल्लुक रखती है, 20 फीसदी बिजनेसमैन एवं कारपोरेट्स हैं. उनमें भी चार-पांच व्यापारी ऐसे हैं, जिसमें अंबानी, अडानी जिनके के लिए केन्द्र सरकार काम कर रही है और केंद्र सरकार ने कृषि कानून इन्हीं चंद लोगों के लिए पारित किया है. उन्होंने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान का आटा ₹20 किलो बेचा जाएगा, वहीं बाबा रामदेव का आटा ₹80 किलो बेचा जाएगा.
पढ़ें :चीन 17 किलोमीटर अंदर आ चुका है...लेकिन मोदी सरकार देश के किसानों के सामने खाई खोद रही : जितेंद्र सिंह
मलिंगा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीब आदमी का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया जाएगा. विधायक खुद किसानों के साथ महापंचायत एवं चक्का जाम में भाग लेंगे. किसान आंदोलन को समर्थन देने पर कहा कि अन्य दलों का जिस प्रकार सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संस्था एवं मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. अन्य दलों को परेशान करने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई एवं अन्य एजेंसियों से छापे मरवा रही है. उन्होंने कहा कि देश में से लोकतंत्र खत्म हो चुका है, राजाशाही की तरह मोदी सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है.
विधायक मलिंगा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर जगह कांग्रेस पार्टी किसानों का साथ देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है. 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम एवं महापंचायत में जिले के किसानों का पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा.