राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सैपऊ में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा शुद्ध खाना - dholpur news

धौलपुर जिले सैपऊ उपखंड में कम्युनिटी किचन की शुभारंभ किया गया है. ये किचन मंजरी फाउंडेशन और लूपिन फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है, जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर ने किया. वहीं उद्घाटन के बाद कलेक्टर ने उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा क्वॉरेंटाइन वार्ड पूरी तरह से तैयार करने की बात कही.

Community kitchen inaugurated at Saipau, राजस्थान न्यूज, सैपऊ उपखंड में कम्युनिटी किचन
कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

By

Published : Apr 13, 2020, 7:09 PM IST

धौलपुर.जिले में कोरोना महामारी के कारण जारी किए गए लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद जरूरतमंद बेसहारा और गरीब लोगों के लिए रसद सामग्री और खाना उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संगठन के साथ जिले विभिन्न एनजीओ भी भामाशाह बन कर सामने आ रहे हैं. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका विद्यालय और तसीमो कस्बे के राजकीय स्कूल में मंजरी फाउंडेशन और लूपिन फाउंडेशन के सहयोग से कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया. किचन का उद्घाटन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने फीता काटकर किया. कम्युनिटी किचन की खास बात यह है इसके अंतर्गत गरीब जरूरतमंद और असहाय परिवारों को चपाती, दाल, चावल और सब्जी का खाना उपलब्ध कराया जाएगा.

सैपऊ में कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

इस अवसर पर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा मौजूदा वक्त में विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के दौर से देश गुजर रहा है. धौलपुर जिले में अभी तक करीब 14 लाख 50 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. प्रदेश और जिले में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के परिवार आजीविका संचालन से परेशान नहीं हो. इसके लिए शहर के सामाजिक संगठन और एनजीओ भामाशाह बनकर सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों को राशन सामग्री और खाना उपलब्ध कराने के लिए के कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है.

कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

ये पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

कलेक्टर ने कहा राजकीय स्तर पर पूरे जिले में 12 कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. इसके अलावा 18 कम्युनिटी किचन सामाजिक संगठन और एनजीओ के माध्यम से शुरू की गई है. जिले में विकेंद्रीकरण ढांचे की स्थापना की गई है. जिससे किसी भी प्रकार की आपदा में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की कमी नहीं आए.

कलेक्टर ने कहा कस्बे में राशन किट की कमी बताई गई है. जिसके लिए एसडीएम परशुराम मीणा और विकास अधिकारी रामबोल गुर्जर को जरूरतमंद परिवारों की खंगाल कर चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर ने कहा कुछ ऐसे भी परिवार हैं. जो खाद्य सुरक्षा सूची में इंद्राज नहीं है. लेकिन पात्रता होने पर भामाशाह कार्ड के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बताया कि तहसीलों में सोशल डिस्टेंसिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके लिए संबंधित हल्का पटवारी और गिरदावर को पाबंद किया है. धारा 144 और लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हर कीमत पर कराई जाएगी. कोरोना संक्रमण का सोशल डिस्टेंसिंग ही उपचार हैं.

कम्युनिटी किचन का शुभारंभ

ये पढ़ेंःधौलपुर: कलेक्टर ने राजाखेड़ा का दौरा कर हालातों का लिया जायजा, दिए निर्देश

कम्युनिटी किचन के उद्घाटन के बाद कलेक्टर ने उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कहा क्वॉरेंटाइन वार्ड पूरी तरह से तैयार होने चाहिए. कस्बे के राजकीय चिकित्सालय के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय निजी दो महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था की गई है. बैठक में सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण महामारी से मुकाबला करने के लिए सख्ती से दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा, थाना प्रभारी अनूप चौधरी, कौलारी थाना प्रभारी कृपाल सिंह, मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details