धौलपुर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने अपने नए सत्र की शुरुआत इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) द्वारा बॉक्सिंग टूर्नामेंट से सोमवार को कर की. बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए देश के प्रतिष्ठित विधालय धौलपुर के मिलिट्री स्कूल पहुंच चुके हैं. देश के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पीआरओ अनीस अहमद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मेयो कॉलेज अजमेर, यादवेन्द्र पब्लिक स्कूल, पटियाला, मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, बीपीएस पिलानी, द दून स्कूल देहरादून, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगाम, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर आदि स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का स्टाफ एवं खिलाड़ी मौजूद रहे.
पढ़ेंःजयपुर: बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह से पहले खिलाड़ियों का हंगामा, परिवाहन मंत्री का कार्यक्रम रद्द
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों के करीब 160 से अधिक छात्र बॉक्सिंग की 3 विभिन्न कैटेगरी (अंडर 14, अंडर 17, और अंडर 19) में भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप का शुभारंभ सोमवार से शुरू किया किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में धौलपुर जिले के एसपी मनोज कुमार रहे. सर्व प्रथम सभी विद्यालयों ने मार्च पास्ट की सलामी दी. तत्पश्चात बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज़ हुआ.
पढ़ेंःDholpur National Military School : स्कूल को मिले दो टी-55 युद्धक टैंक, भारत-पाक युद्ध में रही थी मुख्य भूमिका
इस दौरान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के छात्र भी अति उत्साहित दिखे. इससे पहले आयोजित की गई दो बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता को वे अपने नाम कर चुके हैं. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि खेल से खिलाड़ी अनुशासित होता है. खेल में खिलाड़ी को हमेशा अनुशासन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. खेल का मतलब मनोरंजन होता है. हार-जीत इसका दूसरा पहलू है. एसपी ने कहा खेल के माध्यम से देश की प्रतिभाओं ने विश्व के पटल पर भारत देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा मेजर ध्यानचंद एवं सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने भारत देश को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई.