राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्रवाल समाज ने सर्व समाज का सहयोग लेकर किया रक्तदान का आयोजन, लोगों ने उत्साह से लिया भाग - dholpur news hindi

अग्रवाल समाज द्वारा स्थानीय होटल में सर्वजातीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारम्भ करते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए शिविर में भाग लेने वालों को धन्यवाद दिया.

blood-donation-camp-in-dholpur-by-agarwal-society

By

Published : Jul 31, 2019, 10:57 PM IST

धौलपुर. शिविर की जानकारी देते हुए शहर मंडल अध्यक्ष अनिल बाबू ने बताया कि गौरव होटल में लगाए गए शिविर में चार दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. चिकित्सक अनुज गुप्ता की देखरेख में हुए रक्तदान के बाद सभी यूनिट को जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में रखवाया गया. अग्रवाल समाज से शहर मंत्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर को लेकर पांच दिनों से सर्व समाज के लोगों से रक्तदान के लिए अपील की गई थी.

अग्रवाल समाज ने सर्व समाज का सहयोग लेकर किया रक्तदान का आयोजन...लोगों ने उत्साह से लिया भाग

पढ़े- धौलपुर : बाड़ी थाना पुलिस ने एक धारदार हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए गए शिविर में सभी समाज के चार दर्जन से अधिक लोगों के ब्लड की जांच कर उनका रक्तदान कराया गया. शहर के गौरव होटल में लगे शिविर के दौरान अग्रवाल समाज महिला मंडल धौलपुर की अध्यक्ष रागिनी अग्रवाल, मंत्री सीमा गर्ग, जिला युवा मंडल के अध्यक्ष मनीष गर्ग, शहर अध्यक्ष अजय बंसल, शहर मंत्री प्रमोद सिंघल सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details