राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा को जमकर कोसा

भाजपा की तरफ से पूर्व प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने अपने निजी आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर जमकर जुबानी हमला बोला.

dholpur news  bjp news  bjp worker news  rajasthan politics news  rajasthan political crisis  etv bharat news
भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा का बयान...

By

Published : Jul 15, 2020, 9:18 PM IST

धौलपुर.राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर कांग्रेस पार्टी में वफादारी को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं. शर्मा ने रोहित बोहरा के पिता प्रद्मुन सिंह पर भी वर्तमान हालात और परिस्थितियों के मुताबिक मौका परस्ती का आरोप लगाया है. प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद अशोक शर्मा ने राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा से जवाब मांगे हैं.

भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा का बयान...

प्रेसवार्ता में अशोक शर्मा ने कांग्रेसी विधायक रोहित शर्मा से दो सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने टीवी पर आकर एक जोरदार भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए अपने आप को कांग्रेसी ही बताया था. जबकि पूरा क्षेत्र जानता है कि वह कांग्रेस के सिंबल से चुनाव जीतकर आए हैं, तो कांग्रेसी हैं. लेकिन उन्होंने यह कहा है कि चार पीढ़ी से हमारा परिवार कांग्रेसी ही रहा है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी विधायक युवा पीढ़ी से कुछ छुपा रहे हैं. आप उन तथ्यों को छुपा रहे हैं. जब साल 1977 में चुनाव हुआ था और उससे पहले कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी.

यह भी पढ़ेंःपायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए

वोहरा के पिता प्रदुमन सिंह कांग्रेस में मंत्री के पद पर थे. लेकिन साल 1977 के चुनाव में राजाखेड़ा से कांग्रेस के सिंबल पर सूबेदार चुनाव लड़े थे. लेकिन उस समय प्रद्मुन सिंह का चुनाव चिन्ह ऊंट का था. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का सिंबल कभी भी ऊंट नहीं रहा है. लिहाजा आप के पिता ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर चुनाव लड़ा था. शर्मा ने कहा कि आपका परिवार परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस में आता-जाता रहा है. आपका परिवार कभी भी वफादार कांग्रेसी नहीं रहा है. इन्हीं कारणों के बदौलत साल 1985 के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने प्रदुमन सिंह की टिकट को राजाखेड़ा क्षेत्र से काटा था.

यह भी पढ़ेंःसमर्थक विधायकों से मिलने ITC ग्रैंड होटल पहुंचे सचिन पायलट: सूत्र

उन्होंने तत्कालीन समय में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री प्रद्मुन सिंह को निष्कासित किया था. कुछ तो कारण रहे होंगे, जब इनको निष्कासित किया गया था. पूर्व मंत्री प्रद्मुन के निष्कासन को कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता नवल किशोर शर्मा ने स्वीकार किया था. जिला एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निष्कासित होना, इस बात का सबूत है कि आपका परिवार पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा. शर्मा ने कहा विधायक रोहित बोहरा को जनता के बीच आकर बोलना चाहिए कि उनका परिवार कभी भी कांग्रेस का वफादार नहीं रहा. शर्मा ने कहा कि अगर मेरी बात गलत है तो मैं इसका दोषी हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details