धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस-1033 द्वारा बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक (20) निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश अपने ताऊ रामविलास के लड़के छोटू और बुआ के लड़के सोनू के साथ करौली में गली-गली घूमकर कपड़ों में चैन लगाने का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं. जो कैला देवी दर्शन कर अपने गांव वापस बाइक से लौट रहे थे, तभी अचानक बाड़ी के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार युवकों की बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए.