राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो से जा टकराई बाइक, 3 घायल

करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

धौलपुर सड़क हादसा, धौलपुर ताजा हिंदी खबर, dholpur news, dholpur latest hindi news, accident in dholpur
धौलपुर सड़क हादसा, धौलपुर ताजा हिंदी खबर, dholpur news, dholpur latest hindi news, accident in dholpur

By

Published : Dec 30, 2019, 5:04 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस-1033 द्वारा बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचाया.

धौलपुर में सड़क हादसा, 3 घायल

जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक (20) निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश अपने ताऊ रामविलास के लड़के छोटू और बुआ के लड़के सोनू के साथ करौली में गली-गली घूमकर कपड़ों में चैन लगाने का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं. जो कैला देवी दर्शन कर अपने गांव वापस बाइक से लौट रहे थे, तभी अचानक बाड़ी के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार युवकों की बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- परोपकार! जयपुर को सर्द रातों से बचाने ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

एनएचएआई एंबुलेंस-1033 पर तैनात नर्सिंग कर्मी भूदेव ने बताया कि घायलों की पहचान प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक उम्र 20 साल, छोटू पुत्र रामविलास खटीक उम्र 18 साल निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ सोनू पुत्र ज्ञान सिंह खटीक उम्र 22 साल निवासी रामबाग के रुप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details