राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : ओवरब्रिज से बाइक सहित गिरा नीचे, गंभीर रुप से घायल - rajakheda

धौलपुर में शुक्रवार को राजाखेड़ा बाईपास पर हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार से आ रहे 18 बर्षीय बाइक सवार ओवरब्रिज से बाइक सहित नीचे गिर गया. इस हादसे में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उपचार हेतु उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

धौलपुर के राजाखेड़ा बाईपास पर बाइक सवार गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त...हायर सेंटर रेफर

By

Published : Jul 5, 2019, 7:39 PM IST

धौलपुर. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक का नाम पवन कुमार हैं. हादसे में बाइक सवार पुल के नीचे गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. हादसे को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को 108 एम्बुलेंस द्वारा राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करावाया. जहां युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

धौलपुर के राजाखेड़ा बाईपास पर बाइक सवार गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त...हायर सेंटर रेफर

जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के गांव मुस्तफाबाद निवासी 18 वर्षीय युवक पवन कुमार पुत्र गोपाली बाइक से धौलपुर शहर में बाजार में खरीदारी करने जा रहा था. बाइक चलाने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद बाइक तेज रफ़्तार में राजाखेड़ा बाईपास पर बने ओवरब्रिज से चालक सहित नीचे गिर गया.

घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचित कर नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां युवक को बेहद नाजुक हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details