राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी विधायक ने सरकारी अस्पतालों का किया दौरा, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश - Corona virus in dholpur

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ने रविवार को सैपऊ उपखंड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर निरीक्षण किया. विधायक ने चिकित्सा प्रभारी से कोरोना संक्रमण से आने वाले संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया.

Girraj Singh Malinga inspected hospitals, गिर्राज सिंह मलिंगा ने अस्पतालों निरीक्षण किया
विधायक ने लिए स्वास्थ्य केंद्र का जायजा

By

Published : Mar 29, 2020, 8:07 PM IST

धौलपुर.कांग्रेस के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा रविवार को सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. विधायक मलिंगा ने अस्पताल केंद्र पहुंचकर जनरल वार्ड, आइसोलेट वार्ड, दवा वितरण केंद्र, ओपीडी का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने अस्पताल के अंदर गंदगी होने पर नाराजगी भी जताई.

विधायक ने लिए स्वास्थ्य केंद्र का जायजा

वहीं विधायक ने चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सफाई और व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए. विधायक ने अपने सामने ही सफाई कर्मियों को बुलाकर सभी वार्डों की सफाई कराई गई. साथ ही कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की व्यवस्थाओं के चिकित्सा अधिकारी से हालात भी जाने. चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरणजीत सिंह चौहान ने कोरेना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए उपायों से विधायक को अवगत कराया. अस्पताल के अंदर आइसोलेट वार्ड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्कूल में 72 बेड के आइसोलेट वार्ड की अलग से व्यवस्था की गई है. विधायक ने अस्पताल प्रशासन को सैनिटाइजर और मास्क दिए.

ये पढ़ेंःकोरोना खौफ के बीच जयपुर के मानसरोवर इलाके में फटा ट्रांसफॉर्मर, घरों में उपकरण जले

उसके बाद विधायक बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां अस्पताल प्रबंधन को इस महामारी से मुकाबला करने के लिए निर्देश दिए गए. विधायक मलिंगा ने कहा कि इस संकट के दौर में कांग्रेस सरकार जिम्मेदारी से निर्वहन कर रही है. जिला और प्रदेश के किसी भी जरूरतमंद को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश में सरकारी मशीनरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है. विधायक ने कहा निजी स्तर पर भामाशाह से करीब 51 लाख रुपए एकत्रित किए हैं. जिन्हे पात्र और जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग में लिया जाएगा.

साथ ही विधायक ने कहा कि जिले का कोई भी मजदूर,गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं रहेगा.राज्य सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी को राशन और भोजन उपलब्ध कराएगी. इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विनीत शर्मा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी प्रवक्ता सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details