बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड के अजीतपुरा गुमट इलाके में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी कर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एक व्याख्याता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. व्याख्याता ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशों की पालना तहत बाड़ी उपखंड प्रशासन ने व्याख्याता की ड्यूटी माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर लगाई है.
शिकायतकर्ता माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान ने बताया कि वो शाम 4 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम भी उनके साथ ड्यूटी कर रहे थे. तभी अशफाक नाम का युवक कई बार सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते दिखा. उसे समझाने की कोशिश की गई. लेकिन, वो इस बात से नाराज होकर गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगा. कांस्टेबल जगवीर सिंह और होमगार्ड विद्याराम ने किसी तरह माइक्रो ऑब्जर्वर रहीस खान का बचाव किया.