राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, 1 घंटे तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

Accident in Dholpur, सदर थाना क्षेत्र में महाराजपुर चौराहे के पास शुक्रवार देर रात को दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया. हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला.

दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत
दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 1:40 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद एक गाड़ी का चालक केबिन में फंस गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महाराजपुर चौराहे पर शनिवार देर रात को एक ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरे ट्रक के चालक ने महाराजपुर कट से ग्वालियर जाने के लिए ट्रक को मोड़ दिया, जिससे दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में ट्रक को मोड़ते वक्त उसमें मौजूद ड्राइवर देवेंद्र (40) पुत्र मुन्नी राम निवासी बसई डांग केबिन में फंस गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला गया. हादसे के बाद पुलिस ने मौके से दोनों ट्रकों को जब्त करते हुए गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को पुलिस की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर परिजनों को सूचना देकर उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें :डूंगरपुर में 2 बाइकों की टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 घायल

केबिन काटकर निकाला ट्रक चालक को : दोनों ट्रकों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि एक ट्रक का चालक देवेंद्र केबिन के अंदर बुरी तरह फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर को नहीं निकाला जा सका. पुलिस ने तुरंत आनन-फानन में निर्णय लेकर कटर मशीन मौके मंगाई गई. केबिन के लोहे के टुकड़े काटकर कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिंताजनक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details